मनुष्य जीवन में ठहराव...
कितने उसके रंग और पहराव !
कभी मन ठहर जाने को करता !
तो फिर कभी चल जाने को !
मैं इस ठहराव और चल देने की कशमकश में...!
ढूँढ़ नहीं पाती हूँ कोई किनारा !
कभी चलना सुहाता,
तो कभी ठहर जाना !
असल में दोनों में कोई द्वन्द्व नहीं !
किसी एक को फिक्स करने में ही...
हम जीवन के सुख को गवाते है !
खैर, दोनों का अपना मुकाम हैं !
यहीं तो हम समझ पाते नहीं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें